यूपी के 300 मदरसों में सुनी गई पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात:man ki baat
देश। आज रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(narendra modi )ने मन की बात कहा। आपको बता दें की महीने के आखिरी रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कहे जाना पारंपरिक रूप लेता दिखाई दे रहा है। आज 30अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वाँ संस्करण प्रसारित किया गया। गौरतलब है की वर्तमान में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।4 मई को पहले चरण का और 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है। आज रविवार को भाजपा ने अपने खास प्लानिंग के तहत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र और प्रदेश भर के करीब 300 से ज्यादा मदरसों में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन बातों का निकाय चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? क्या मतदाता इन बातों से प्रभावित हो पायेगा ये बातें भविष्य के गर्भ में हैं।