दूल्हे ने रखी शर्त पहले सुनूंगा मन की बात फिर करूंगा शादी, नहीं मिस कर सकता 100वाँ एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात दीवानगी लोगों में इस कदर हो जाएगी या किसी को मालूम न था। भीलवाड़ा में एक रोचक मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने पीएम मोदी के समय मन की बात एपिसोड सुनने के लिए शादी की रस्मों को ही कुछ समय के लिए टाल दिया, उसने बताया कि वह नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन है और वह प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम मन की बात को लगातार आज तक सुनते आया है और आज का एपिसोड उसके लिए बहुत ही खास था क्योंकि यह 100वाँ एपिसोड था
दूल्हे की इस शर्त को उसके परिवार एवं रिश्तेदारों ने मान लिया और सभी एक साथ बैठकर मन की बात का 100 वाँ एपिसोड सुनने लगे।दूल्हे की इस शर्त को पूरा करने के लिए तुरंत एक बड़ी स्क्रीन की एल इ डी की व्यवस्था कराई गई फिर शादी में आए सभी लोग और दूल्हा दुल्हन ने पीएम के मन की बात को सुना इसके बाद शादी की बची हुई रस्मों को निभाया गया। दरअसल भीलवाड़ा के एक निजी रिसोर्ट में पोरवाल परिवार का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान दूल्हे ऋषभ ने शादी की रस्मों के बीच शर्त रख दी की वह पीएम के मन की बात का 100वाँ एपिसोड सुनना चाहता है।