हेड कांस्टेबल का लटका हुआ मिला शव : सनसनी
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार इंटरनेट |
बस्ती/गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला आया है आपको बता दें कि गोरखपुर में तैनात 53 वर्षीय हेड कांस्टेबल का फंदे से लटका हुआ शव मिला है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है कोतवाली क्षेत्र के बेलगड़ी गांव में उनका मकान है वह पत्नी बेटे और बेटी के साथ रहते हैं। घर के बाहर के कमरे में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला जिस पर एसपी दीपेंद चौधरी सीओ सिटी आलोक प्रसाद कोतवाल शशांक शेखर राय आदि मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन इस मामले की जांच पूरी मुस्तैदी से की जा रही है जानकारी के मुताबिक बिगड़ी निवासी राम निहोर शुक्ला पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात एक पिता चंद्र प्रकाश शुक्ला के मुताबिक उनकी तैनाती गोरखपुर एसपी कार्यालय में थी वहां से गैरहाजिर होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था मौजूदा समय में पुलिस लाइंस गोरखपुर से देवीपाटन मेले में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी बुधवार रात 9:00 बजे ड्यूटी से आए और परिवार के साथ खाना खाकर सो गए रात 11:30 बजे पत्नी किसी काम से कमरे से बाहर निकली तो बरामदे में पंखे से उन्हें लटका देखकर वह सन्न रह गई घर में मौजूद बेटे सौरभ शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी एसपी ने बताया कि घटना की सूचना गोरखपुर पुलिस को दे दी गई है।
ड्यूटी को लेकर तनाव में थे राम निहोर शुक्ल
राम निहोर शुक्ल की मौत के पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं। इनकी मौत के पीछे की वजह को लेकर कई तरह की बातें भी की जा रही हैं मगर स्पष्ट तौर पर कोई कुछ नहीं बता पा रहा है पत्नी पूनम शुक्ला और बेटे सौरभ शुक्ला के मुंह से एक शब्द नहीं फूट रहा है कुछ पूछने पर बोल नहीं पा रहे हैं माना जा रहा है कि उन पर काफी दिनों से ड्यूटी का दबाव था गोरखपुर तैनाती के दौरान उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था वहां से देवी पाटन मेला ड्यूटी में भेज दिया गया था उसके बाद वह काफी तनाव में रहने लगे थे प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि ड्यूटी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे।
आईपीएल का मैच देख रहे थे राम निहोर शुक्ला
परिवार द्वारा ऐसा बताया गया कि रात 9:30 बजे घर आने पर वह कुछ परेशान लग रहे थे दिल बहलाने के लिए वह काफी देर तक कुत्तों के साथ खेलते रहे उसके बाद बाहरी कमरे में आईपीएल का मैच देखने लगे किसी बात पर उनका मूड कुछ ज्यादा ही खड़ा हुआ था 24 वर्षीय बेटे सौरभ को यह कहते हुए पहली मंजिल पर भेज दिए की उन्हें मैच देखना है, इस पर उनका बेटा ऊपर की मंजिल पर चला गया। बाद में घटना घटित हो गई।