मुख्यमन्त्री योगी को जान से मारने की धमकी, मुक़दमा दर्ज
लख़नऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली से मारने की धमकी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है,
बागपत कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी अमन रजा जो बागपत का रहने वाला है। आरोपी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी का संदेश पोस्ट किया है, इस स्क्रीन शॉट को तय करते हुए ट्विटर अकाउंट नितिन तोमर द्वारा मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया है।
बागपत पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि अमन रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।