बेटी को मां ने नदी में फेंका फिर खुद कूद गई नदी में दोनों की मौत
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
बरहज।देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि बीते 10 दिन से कम पवार स्थित मायके में रह रही एक महिला ने बुधवार को दोपहर में उग्रसेन पुल से अपनी 8 महीने की दूध मुहा बच्ची को राप्ती नदी में फेंक दिया। उसके बाद वह खुद भी छलांग लगाकर नदी में कूद गई।पुलिस ने लोगों की मदद से मां बेटी को नदी से बाहर तो निकलवाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी आपको बता दें कि महिला की पहचान बढ़िया फुलवरिया निवासी सत्यप्रकाश की पत्नी पद्मा उर्फ वर्षा जिनकी उम्र 30 वर्ष है और उसकी बेटी आराध्या के रूप में चिन्हित की गई। मां बेटी की मौत की जानकारी होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई लोगों में जहां एक तरफ गुस्सा था वही लोग इस बात का शोक भी कर रहे थे कि मां बेटी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कपरवार निवासी जनार्दन मिश्र की बेटी पदमा की शादी 11 साल पहले बढ़िया फुलवरिया निवासी सत्यप्रकाश के साथ हुई थी। दोनों के 8 साल का बेटा 8 माह की बेटी थी 10 दिन पहले ही वह पदमा ससुराल से मायके आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को दोपहर की पदमा अपनी बच्ची आराध्या के साथ बरामदे में बैठी थी तभी वह चौराहे की तरफ अचानक चल पड़ी। वहां से पटना चौराहा जाने के लिए यह रिक्शा में बैठ गई।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुल पर उसने ई-रिक्शा रोकवाकर अचानक बच्ची को नदी में फेंक दिया इसके बाद वह खुद भी छलांग लगा दी यह देख लोगों ने शोर मचाया। चारों तरफ अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में बह रही मां-बेटी को बाहर तो निकलवाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी यह पूरी घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है जनार्दन मिश्र ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी।