बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग 4 की मौत :आतंकी हमले की सम्भावना
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
BREAKING:बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत:ऑफिसर्स मेस में सुबह 4:35 बजे की घटना; मारे गए लोग सैनिक या आम लोग, ये साफ नहीं।
पंजाब।इसी बीच पंजाब से एक बड़ी घटना सामने आ रही है आपको बता दें कि पंजाब में बुधवार को मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग हो गई है । आर्मी ने कहा कि बठिंडा में हुए इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं है कि मारे गए लोग जवान हैं या सिविलियंस।आर्मी ने बताया कि ऑफिसर्स मेस के भीतर सुबह 4:35 बजे फायरिंग हुई। मिलिट्री स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आर्मी ने अभी तक इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। इस आशंका से इनकार भी नहीं किया है। हालांकि, बठिंडा के SSP ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है। पुलिस को कैंट के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।
कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक
लोगों के कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर भी कैंट में पहुंच रहे हैं। बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है।
ख़बर अपडेट हो रही है.......