Pm kisan samman nidhi
पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए करना होगा यह कार्य
दिल्ली। केंद्र सरकार पी एम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दें की सरकार बहुत जल्दी किसानों के खाते में डालने वाली है। सूत्रों की मानें तो लाभार्थियों को यह किस्त होली से पहले मिलने की सम्भावना है। बहरहाल इस की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन किसानों के अकाउंट में तेरहवीं के तभी भेजी जाएगी जब वह अपने बैंक अकाउंट का ई केवाईसी वेरीफिकेशन समय से करवा लेंगे जिस की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। राजस्थान के नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतन ने एक चैनल को बताया कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किसके ट्रांसफर के लिए ईकेवाईसी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना और बैंक अकाउंट को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए 10 फरवरी 2023 से पूर्व छतरी कराना अनिवार्य कर दिया गया है उन्होंने आगे बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है वे 10 फरवरी से यह कार्य अवश्य पूर्ण करा लें उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा ईकेवाईसी और आधार लिंक बैंक अकाउंट खोलने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को अनुमति दे दी गई है।
ई केवाईसी कैसे करें e-kyc
1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
2- तदोपरांत फार्मर कॉर्नर में ईकेवाईसी पर क्लिक करें
3- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर अपना आधार नंबर डालें
4- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा
5- ओटीपी डालकर सबमिट करें आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा