ब्रेकिंग न्यूज़
सड़ गए 42 लाख रुपए के नोट बैंक को पता ही नहीं
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के पंजाब नेशनल बैंक में बड़ी लापरवाही सामने आई है,आपको बता दें कि लोगों के पैसों को सुरक्षित रखने वाले बैंक की गैरजिम्मेदारी का आलम ये है कि 42 लाख के नोट ही सड़ गए। गौरतलब 3 महीने पहले बैंक में नोटों की संख्या ज्यादा होने पर इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। 3 महीने पहले इस बक्से में पानी चला गया। आरबीआई की टीम निरीक्षण करने आई और जांच रिपोर्ट के आने के बाद पीएनबी के 4 बड़े अधिकारियों को इस शाखा के सस्पेंड कर दिया गया है।