रिपोर्ट -विजय मिश्र
अफरीन बानो ने अंकिता बनकर भरवाई मांग और पहना मंगलसूत्र
बस्ती के नगर खास की रहने वाली अफरीन बानो ने सनातन धर्म अपनाया और अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और सात फेरे लेकर भरवाई मांग और मंगलसूत्र भी पहना कर गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने का वचन लिया. अफरीन ऊर्फ अंकिता की मानें तो वह इस शादी से बेहद खुश हैं. हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता है और वह अपनी आगे की जिंदगी खुशी-खुशी जी सकेगी.कुछ लोगों को इस रिश्ते से परेशानी हो रही, इसलिए वह घर वापस नहीं जाएंगी और पति रवि रावत के साथ ही रहेंगी. बस्ती के कप्तानगंज के एक पंडित ने बुधवार के दिन में भारीनाथ मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई. इसके साथ ही हिंदू वादी नेता दिग्विजय सिंह राणा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
बाइट - दिग्विजय सिंह राणा, हिंदूवादी नेता।