भाभी को ननद से हुआ प्यार - अजब प्रेम की गजब कहानी
बिहार।प्यार एक खूबसूरत एहसास है। लेकिन यही प्यार जब उटपटांग तरीके से समाज में संदेश देने लगे तो इस प्यार के बारे में क्या ही कहा जाए। जी हां बिहार के समस्तीपुर जिले में भाभी को अपनी छोटी ननंद से प्यार हो गया दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगी महिला का पति और उसके दो बच्चे भी साथ रहने लगे इसी बीच बड़ी बहन पहुंची और जबरदस्ती छोटी बहन को ले गई। खबर यह है कि शुक्ला देवी का साल 2013 में हिंदू रीति रिवाज के साथ प्रमोद के साथ शादी हुई थी शादी के बाद प्रमोद और शुक्ला की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी और दोनों से बच्चे भी हुए लेकिन इसी दौरान शुक्ला को अपनी ननद 18 साल की सोनी देवी से प्यार हो गया शुक्ला ने 5 महीने पहले अपने ननंद सोनी से शादी भी रचा ली और दोनों दांपत्य जीवन जीने लगे शुक्ला को अपने ही ननंद से शादी करने की जानकारी उसके पति प्रमोद को भी मिल गई जिसके बाद दोनों की रजामंदी के कारण वह कुछ बोल भी ना पाया शुक्ला की उसकी ननद के साथ हुई शादी से उसके पति प्रमोद को जरा सा भी ऐतराज नहीं था। प्रमोद की राय जानने पर पता चलता है कि शुक्ला को जो अच्छा लगता है वह करें उसके फैसले के साथ हम हमेशा खड़े हैं बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे उसकी बड़ी ननद उषा देवी 10-15 लोगों के साथ उसके घर पर पहुंचकर शुक्ला की पत्नी सोनी कुमारी को अपने साथ उठाकर ले गई जिसके बाद शुक्ला ने अपनी उषा देवी पर अपनी पत्नी सोनी की अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराने रोसरा थाना पहुंच गए मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने बताया कि शुक्ला नामक महिला ने थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी सोनी देवी के अपहरण हो जाने की बात रखी है। मामले की जांच के बाद ही सारे तथ्य साफ हो पाएंगे।