रसगुल्ले के विवाद में मौसा की हुई हत्या
यूपी के मैनपुरी में शादी कार्यक्रम में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है आपको बता दें कि इस शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर ऐसी मारपीट हुई जिसके बाद एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई वह शख्स कोई और नहीं बल्कि दुल्हन का मौसा था। बताया जा रहा है कि यह विवाद रसगुल्ला से भरी बाल्टी के चोरी करने को लेकर शुरू हुआ है जिसके बाद भयानक मारपीट शुरू हो गई इसी क्रम में दुल्हन के मौसा की हत्या कर दी गई। रसगुल्ले को लेकर गहराये विवाद में दुल्हन के मौसा की पीटकर हत्या करने की या घटना कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है। सूत्रों ने बताया कि गांव में शादी समारोह के दौरान स्कूलों से भरी बाल्टी के चोरी हो जाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मारपीट होने लगी इसी घटनाक्रम में ज्यादा चोट लग जाने की वजह से दुल्हन के मौसा की मौत हो गई कई लोगों ने मिलकर दुल्हन के मौसा को पीटा था। वहीं इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया है दरअसल मृतक रणवीर सिंह अपने साले राम किशोर के साथ बीकापुर में अपने साढू की लड़की की शादी में आए थे बाराती दावत खा चुके थे गांव के ही रजत और अजय नाम के दो युवकों ने रसगुल्ले से भरी बाल्टी चोरी कर ले जाने लगे रणवीर और रामकिशोर ने उन्हें रोका जिससे विवाद गहरा गया इसी क्रम में मारपीट बढ़ती गई और दुल्हन के मौसा की मौके पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।