पीएम आवास की किस्त पाते ही 4 दुल्हन प्रेमियों संग फरार, पति लगा रहे हैं न्याय की गुहार
यूपी के बाराबंकी जनपद से एक अजब गजब मामला सामने आया है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास की किस्त मिलते ही 4 महिलाएं अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं महिलाओं को पीएम शहरी आवास योजना के तहत ₹50000 की पहली किस्त मिली थी इस मामले में जिला नगरीय विकास अभिकरण ने नोटिस भेजा है नोटिस के बाद उनके पतियों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अगली किश्त इनके खाते में नए भेजी जाए क्योंकि यह उस पैसे को निकाल कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो चुकी हैं डूडा के अधिकारियों ने बताया कि 4 महिलाओं के पतियों ने एक शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके आवास योजना की अगली किस्त निस्तारित न की जाए क्योंकि उनकी पत्नियां पहली किस्त के पैसे निकालकर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं अभी हम मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुका है।