बीच सड़क पर खाट, और रुतबे की बात! अमरोहा में शख्स ने यातायात को बनाया तमाशा, वीडियो वायरल"
अमरोहा जनपद के जोया-अमरोहा मार्ग पर एक अजीबो-गरीब नज़ारा उस वक्त देखने को मिला, जब एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर खाट डालकर सोने का 'राजसी' अंदाज अपना लिया। राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जहां यह मुसीबत बन गया, वहीं उक्त व्यक्ति ने इसे अपने रुतबे का प्रदर्शन बना डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शख्स बेफिक्री से सड़क के बीचोंबीच आराम फरमा रहा है और यातायात पूरी तरह बाधित है। यह हरकत न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद खतरनाक मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति अक्सर अपने अजीबोगरीब व्यवहार से चर्चा में रहता है। फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आ गई है, और मामले की जांच की जा रही है।