आंधी तूफ़ान से मुर्गियों का हो गया ये हाल कई : फार्म मालिक ने एस डी एम से लगाई गुहार
हमीरपुर।यूपी के हमीरपुर में रात को आये आंधी तूफान से मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया है। जिसमे दबकर करीब 17 सौ मुर्गीयों की मौत हो गयी है। फार्म मालिक ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है।
देखिये, कैसे आंधी, तूफ़ान ने तबाही मचाई है, सब कुछ तहस, नहस हो गया है, सैकड़ो की तादाद मे मरे पड़े मुर्गी के शव तूफ़ान की भयानकता की कहानी खुद ब्या कर रहे है,,,,जिले मे मौदहा तहसील के पढोरी रोड में अरतरा मौजे पर स्थित एक मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया, जिसमें 17 सौ से अधिक मुर्गी के बच्चों की मौत हो गयी, पीडित ने करीब साढे दस लाख रुपये का नुकसान होने का अंदेशा बताकर एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है, पीडित इसी फार्म से अपने परिवार का भरणपोषण करता है।
मौदहा कस्बा निवासी विनय कुमार पुत्र केदार प्रजापति ने बताया,वह अपने खेत में मुर्गी फार्म खोलकर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था, बीती रात करीब 1 बजे आये आंधी तूफान से उसका फार्म नष्ट हो गया, इस आपदा में अब दो हजार बच्चों में से मात्र 2 सौ 50 मुर्गी के बच्चे ही बच पाये हैं, बताया कि करीब दस लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, पीडित ने एसडीएम से आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है।