अनियंत्रित कार पलटी पति पत्नी की दर्दनाक मौत दो लोग घायल
बाराबंकी में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई। जिसमें कार सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला जनपद के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दाउदपुर गांव के पास का है। जहां पर एक सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई जिसमें कार सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। और मृतकों के शव को कब्जे में लिया है।जिनकी शिनाख्त जितेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मंजू के रूप में हुई।जबकि आयुष सिंह और श्वेता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह लोग भेल जगदीशपुर अमेठी जनपद के रहने वाले थे। और किसी काम से लखनऊ जा रहे थे रफ्तार तेज होने के कारण कर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौत हो गई। और दो लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।