रंगबाज शिक्षक करता था शर्मनाक काम सारी सच्चाई आई सामने तो उड़ गए लोगों के होश : मुकदमा दर्ज
बस्ती।शिक्षा के मंदिर में ज्ञान बांटने वाले शिक्षक की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिससे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे,रंगबाज शिक्षक खुफिया कैमरे से महिलाओं की वीडियो बनाता था,जिसको लेकर मकान में रह रहे राजीव ने नजदीकी चौकी में शिकायत की थी,चौकी इंचार्ज ने मामले में शांति भंग का चलान कर रफ़दफ़ा करने की कोशिश की।
दरअसल पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बाधा गांव का है जहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है,यहां एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अली आजम ने मर्यादा और नैतिकता की सारी सीमाएं पार कर दीं,आरोप है कि अली आजम ने एक हिंदू परिवार की बेटियों की नहाने की जगह पर चोरी-छिपे सीसीटीवी कैमरा लगा दिया था।
पीड़ित परिवार के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि वह और आरोपी शिक्षक अली आजम एक ही मकान में किराए पर रहते हैं,राजीव के अनुसार, अली आजम लंबे समय से उनकी बेटियों पर गलत नजर रख रहा था। जब राजीव को घर में कुछ अजीब गतिविधियों का संदेह हुआ तो उन्होंने घर की गहन तलाशी ली। इसी दौरान नहाने की जगह पर एक छुपा हुआ सीसीटीवी कैमरा बरामद हुआ। राजीव ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी,पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के कमरे से कैमरा बरामद किया,जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शिक्षक अश्लील चलचित्र देखने और रिकॉर्डिंग करने का आदी था,राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि अली आजम ने अपने कमरे को एक तरह से सेक्स अड्डे में तब्दील कर रखा था, जहां वह अश्लील गतिविधियों को अंजाम देता था,पीड़ित परिवार के भारी दबाव के बावजूद,पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर अपेक्षित सख्त कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ शांति भंग की धारा में आरोपी का चालान कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की। इससे पीड़ित परिवार में गहरा आक्रोश है।
वहीं इस पूरे मामले पर जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,इसकी जांच की जा रही है,कहां कैमरा लगाए थे,उसकी जांच उपरांत कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।