शादी समारोह का खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत,बुजुर्ग महिला की हुई मौत।
एक कस्बे में शादी समारोह का खाना खाने के बाद उस वक्त हड़कंप मच गया जहां शादी का खाना खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो गए,हालत बिगड़ने के बाद बड़ी संख्या में बीमारो को अस्पताल में भर्ती कराया गया,शादी में शिरकत करने पहुंची नगर पंचायत गायघाट निवासी 75 वर्षीय तकदीरुन्नीसा का इलाज के दौरान मौत हो गया,जिससे भर्ती मरीजों में भय का माहौल है।
आपको बता दें कि पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के महसो कस्बे का है जहां उक्त थाना क्षेत्र निवासी आजाद अली की 14 अप्रैल को शादी समारोह थी,बारात मोहल्ले के ही मोहम्मद रशीद के घर पहुंची थी,बारात पहुंचने के बाद बारातियों का आओ भगत किया गया नाश्ते के बाद बारातियों ने खाना खाया,कुछ ही देर बाद खाना खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी,देखते ही देखते सैकड़ो लोग बीमार हो गए अपने भतीजे की शादी में गायघाट निवासी तकदीरनिशा का बारात में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी तो घर वालों ने बस्ती के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर ने डॉक्टर ने महिला को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया,मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई,मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया,नगर पंचायत गायघाट के लगभग एक दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ने से लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है,मोनू मुमताज फिरोज फरहाद इरफान गजाला ताज मोहम्मद शाहिद अली सहित लगभग एक दर्जन लोग खाना खाने से बीमार है।