कुशीनगर में भीषण हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल : रूह कंपा देने वाला मंजर आया सामने
यूपी के कुशीनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रविवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई टकराई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 लोग घायल हैं जिनका मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। बीती रात रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर विजयपुर से बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव में आई थी। बारात से लौटने के दौरान पडरौना पनियहवा मार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के सामने कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि कार एक दम चिपक गई। आवाज से मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कार में 8 लोग सवार थे। इस हादसे से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से गैस कटर से काट कर शवों को और घायलों को बाहर निकाला। 2 घंटे तक यह राहत एवं बचाव कार्य चलता रहा। इसमें हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। 5 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 3 अन्य लोगों की भी मौत की पुष्टि कर दी। वहीं घायल दो लोगों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद जिला अस्पताल में रात भर गहमा गहमी बनी रही।