दर्जनों महिलाएं समेत पुरुष पहुंचे डीएम ऑफिस,अयोध्या विकास प्राधिकरण से जमीन बचाने की कर रहे मांग।
बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब हरैया तहसील के रिधौरा, कंचनपुर, माचा और लालपुर गांव के किसानों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया,किसानों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
किसानों का कहना है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण उनकी जमीनें लेना चाहता है,वे अपनी जमीनें किसी भी कीमत पर देने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी छोटे काश्तकार हैं और खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है,किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी जमीनें विकास प्राधिकरण को दी गईं तो वे भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे,उन्होंने माचा गांव में इस योजना को रोकने की मांग की।
वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि इनका जो कंप्लेंट था वो था की उनके एरिया को अयोध्या में ले लिया गया है तो ऐसे तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए लेकिन एक होता है की रेगुलेशन में आ जाता है फिर उनको वहाँ के नियम मानने पड़ते हैं,उसको ले करके इनकी थोड़ी चिंताएं थी और हो सकता है कुछ चिंताएं ऐसी थी जो की गलत भी बता दी गई हो क्योंकि ऐसा नहीं की प्राधिकरण में चला गया तो उनका वो हक समाप्त हो गया,बस एक है की उनका रेगुलेशन,उनकी नियमावली थोड़ी सी बदल जाएगी,इस विषय में जो उनका ज्ञापन था वो सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को संबोधित था तो अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी साहब और सचिव को भेजा जाएगा की इनके साथ एक वार्ता कर ली। उनकी शंकाओं का समाधान कर दी,उनको जो गलतफहमी है वो क्लियर कर दे की उनके जो राइट्स पे क्या कोई प्रभाव यदि पढ़ रहा है तो क्या पढ़ रहा है।