अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महिला महाविद्यालय हरैया में एकदिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास का शुभारंभ
बस्ती ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरैया जिले द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय हरैया में आयोजित एक दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय रेल सेवा आयोग की पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं राज भवन बस्ती की राजमाता आशिमा सिंह, राष्ट्र सेविका समिति बस्ती विभाग कार्यवाहिका प्रियंका सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य संपदा द्विवेदी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य डॉ आदित्य प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत्त शुभारंभ किया।
अभाविप के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण संवाद शैली में निखार मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी विषयों के प्रति जागरूक करना था । इस एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास,नियंत्रण, संवाद शैली आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
मुख्य अतिथि राजमाता आसमा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में कार्य करने वाले कार्यकर्ता को केवल संस्कार ही नहीं अपितु जीवन दृष्टि मिल जाती है समाज में आज हर क्षेत्र में ऐसे लोग नेतृत्व दे रहे हैं जिन्होंने परिषद से संस्कार ग्रहण किया है।
राष्ट्र सेविका समिति बस्ती विभाग कार्यवाहीका प्रियंका सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन निश्चित तौर पर ग्रामीण अंचल क्षेत्र की छात्रोंओ के लिए प्रेरणा दायक होंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य पुनर्वास सहित सभी कार्यों में शीर्ष पर कार्यकर्ता पहुंचे हैं जो मानते हैं कि वह आज देश व समाज के लिए कुछ भी कर रहे हैं उसके पीछे विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई जीवन दृष्टि है यही विद्यार्थी परिषद की देशभक्ति के संस्कार हैं।
प्रस्ताव की उद्बोधन में प्रांत कार्यसमिति सदस्य डॉ आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही छात्र हित एवं समाज हित में कार्य कर रहा एवं नए-नए प्रयोगों के साथ समाज को एक नेतृत्व प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जानवी गौड़, नेहा मौर्या, नगर अध्यक्ष डॉ रचित सिसोदिया, निधि त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अभिराम राय, मीनाक्षी सिंह, श्वेता गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।