सदर विधायक ने होटल देव इंटरनेशनल का किया शुभारंभ
बोले- संतकबीरनगर में बढ़ रहे पर्यटन के दायरे को देखते हुए एक सराहनीय पहल
कीर्तिमान और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए अवसर प्रदान करेगा होटल देव इंटरनेशनल : अनिल त्रिपाठी
संतकबीर नगर आने वाले पर्यटकों को होटल देव इंटरनेशनल में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं : गणेश चौहान
संतकबीरनगर। शहर के सरैया बाईपास स्थित साहू धर्मकांटा के समीप स्थित होटल देव इंटरनेशनल का शुभारंभ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शनिवार को फीता काटकर किया। सदर विधायक ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक अच्छे होटल का शुभारंभ हुआ है। इसका लाभ दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को मिल सकेगा। वहीं , संतकबीर नगर में बढ़ रहे पर्यटन के दायरे को देखते हुए यह एक सराहनीय पहल भी है।
वहीं , मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि हमारे जनपद में एक और सुविधाओं से सुसज्जित होटल का उद्घाटन हुआ है। होटल देव इंटरनेशनल शहर के पश्चिमी छोर पर स्थापित एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसके अलावा विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी एक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने होटल के मालिक राधेश्याम गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए विशेष छूट के साथ होटल का आनंद उठाने की बात भी कही। जबकि धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान ने कहा कि अयोध्या और संत कबीर नगर दोनों जिलों के बीच 100 किलोमीटर का अंतर है। इसलिए यहां पर आगंतुकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी इसके अलावा पर्यटकों को भी अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। निश्चित तौर पर यह होटल एक नया कीर्तिमान और गतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने अयोध्या आने वाले पर्यटकों से संतकबीरनगर की धारा पर आकर पर्यटन को बढ़ावा देने और होटल को गतिमान देने का भी अनुरोध किया। होटल के डायरेक्टर विवेक गुप्ता उर्फ साहिल को भी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविवि सत्यपाल पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अद रोहित पटेल, बनार्जी लाल अग्रहरि, भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, उप्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक, सभासद असलम खान, पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, शिवम शुक्ला आदि मौजूद थे।