श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी खाई में कई घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार की सुबह खतौली थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित टूरिस्ट बस खाई में जाकर पलट गई।इस हादसे में टूरिस्ट बस में मौजूद 25 श्रद्धालु यात्रियों में से 13 से 14 श्रद्धालु यात्री मामूली चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ मामूली उपचार के बाद सभी यात्री अपने गंतव्य की और रवाना हो गए। पुलिस अधिकारियों की माने तो खतौली थाने के फलावादा रोड के पास अनियंत्रित टूरिस्ट बस गन्ने के खेत में पलट गई, जिसमें दर्जनों जो श्रद्धालु यात्री थे वो घायल हो गई। आपको बता दे खतौली में हादसे का शिकार हुई टूरिस्ट बस 25 श्रद्धालु यात्रियों को लेकर पानीपत से मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धार्मिक यात्रा पर जा रही थी।