पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से लगा स्वास्थ्य मेला: लाभार्थियों ने उठाया लाभ
बहराइच : ग्राम सभा मनेहरा, ब्लॉक जरवल में वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य, पोषण और परिवार नियोजन सेवाओं से जोड़ना और जागरूक बनाना था। यह मेला स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में एक छत के नीचे परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, किशोर स्वास्थ्य, मातृ पोषण, और गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराकर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाया गया। शिविर में 900 से ज्यादा ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को परामर्श और शगुन किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर परिवार नियोजन नोडल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के.गौतम,आरबीएसके जनपद कोऑर्डिनेटर,मोबियस से श्री प्रभात, आरबीएसके टीम डॉ. अशोक, डॉ. अभिषेक, डॉ. शमा, प्रधान श्री इमरान, प्रिंसिपल श्री आमिर, सीडीपीओ पर्यवेक्षक, आरकेएसके काउंसलर, तीन सीएचओ, तीन आशा, संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष्मान मित्र श्री सफीक,पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया से श्री अभिषेक पाठक,सुश्री साफिया,सुश्री बिंदु और अन्य अतिथियों ने स्वास्थ्य मेले में भाग लिया।
मेले में पात्र परिवारों के 21 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए,28 किसानों को लाभान्वित किया और आईसीडीएस विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई।
किशोरियों के लिए सैनिटरी नैपकिन वितरण और स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं दी गईं। खेलो और जीतो स्टाल के माध्यम से किशोरों को स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई। इसके आलावा महिलाओं को सबला एप्सप के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।