चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने कूदकर बचाई जान
सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में एक इंडिको कार में तकनीकी फॉल्ट के चलते आग का गोला बन गई। अचानक लगी आग से कार पूरी तहर जलकर नष्ट हो गई। चालक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसा बेहट कस्बे के निकट देर रात पेश आया। कस्बे के मोहल्ला का कस्साबान निवासी वसीम अहमद पुत्र उजैर अहमद अपनी इंडिको कार से पटनी गांव से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बेहट कादरपुर रोड पर कस्बे के निकट पहुंचा तो वेयरिंग शॉर्ट होने से चलते अचानक कार में आग लग गई। आग लगते देख चालक वसीम कार से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना में आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि चालक व अन्य राहगीरों ने मिट्टी रेत आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके।। हादसे से पीड़ित कार चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है।