प्रेम प्रसंग का राज़ दबाने के लिएं देवरानी ने कराई जेठानी की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के काठ थाना इलाक़े के दरियापुर में दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर की गई एक महिला की हत्या के बाद हड़कंप मच गया।पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात बदमाश द्वारा एक महिला की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है।महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएं भेजने के बाद घटना स्थल पर बारीकी से जाँच शुरू कर दी।जांच के दौरान महिला की हत्या के मामले में कुछ चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को मिली।
मृतक महिला का नाम सीमा था, 35 साल की सीमा की हत्या उसकी सगी देवरानी सुधा ने अपने प्रेमी नीटू से कराई थी।
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक़ सुधा की जेठानी सीमा ने सुधा को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद सुधा ने उसे समय अपनी जेठानी सीमा के आगे रोकर हाथ जोड़कर दोबारा ऐसी गलती न करने का वादा कर यह बात किसी को ना बताने के लिए राजी कर लिया था।
लेकिन अपने प्रेमी से मिलने के लिएं बैचेन सुधा ने उसका राज़ किसी को पता न चल जाए और वो अपने प्रेमी से आसानी से मिलती भी रहे, इस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी जेठानी सीमा की उस समय गला रेतकर हत्या कर दी, जब सीमा का पति राहुल, ससुर, और सुधा का पति खेतों में काम करने गए थे। जब यह लोग खेत से काम करके वापस लौटे तो उन्हें सीमा की रक्तरंजित लाश कमरे के फर्श पर पड़ी मिली। सीमा की हत्या के समय घर में केवल सीमा और उसकी देवरानी सुधा ही मौजूद थे।
हत्या करने के बाद सुधा ने अपने प्रेमी से अपने हाथ-पैर बंधवा लिए थे, और मुंह में कपड़ा दबा लिया था।मुरादाबाद पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए इस हत्या कांड का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया।
इस मामले में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि एक महिला का शव घर में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस मौके पर पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक महिला के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया, तफ्तीश में मिले साक्ष्यों के आधार पर पाया गया है, महिला की हत्या की साजिश उसकी देवरानी सुधा ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी, सुधा के एक युवक से संबंध थे इन सबन्धों की जानकारी मृतक सीमा को हो गई थी, इसी को लेकर सुधा ने सीमा की हत्या की साजिश रच डाली, अब मुरादाबाद पुलिस सुधा को हिरासत में लेकर उसके प्रेमी के बारे में पूछताछ कर रही है।