बेटी की हत्या की सुपारी देने वाली मां को ही नाबालिक बेटी ने किलर को प्रेमजाल में फँसाकार दोनों ने कर दी मां की हत्या
एटा में एक अजब मामला आया सामने जिसमें मां अलका देवी ने अपनी बेटी की हरकतों से तंग आकर अपनी नाबालिक बेटी की 27 अक्टूबर को 50 हजार रुपए की सुपारी किलर सुभाष को उसकी सुपारी देकर हत्या कराना चाहती थी, वही सुपारी लेने वाले किलर सुभाष ने ये सब उसकी बेटी को सुपारी देकर हत्या की बात बता दी तब उसकी बेटी ने अपने से तीन गुनी उम्र के 38 वर्षीय सुपारी किलर से दोस्ती कर उसकी हर शर्त मानते हुए उससे शादी करने को तैयार हो गई और उसने अपनी मां की हत्या का प्लान बना लिया और 50 हजार की सुपारी पाने वाले किलर और बेटी दोनों ने मिलकर कर दी मां की हत्या और शव को बाजरे के खेत में फेंककर हो गए दोनों फरार।
आखिर मां अलका बेटी की क्यों कराना चाहती थी हत्या और बेटी की किन हरकतों से थी परेशान अब आप समझिए पूरा मामला
नाबालिक बेटी का गांव के अखिलेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अखिलेश उसकी नाबालिक बेटी को गांव से भगा ले गया था उसी से मां अलका परेशान थी इसीलिए अपराधी प्रवृत्ति के कांट्रेक्ट सुपारी किलर सुभाष को उसने अपनी बेटी की 50 हजार की हत्या की सुपारी दे दी थी और तभी 5 अक्टूबर को मां बेटी और किलर सुभाष तीनों लोग एटा रामलीला मैदान में लगे मेले में पहुंचे वहा तीनों ने झूला (चरक) झूला तभी किलर ने उसकी बेटी से कहा कि मैने तुम्हारी मां ने मुझे तुम्हारी हत्या की 50 हजार की सुपारी ले ली है आज हम तेरी मौका मिलते ही हत्या कर देंगे तब लड़की ने अपने से तीन गुने ज्यादा 38 वर्षीय उम्र के किलर को अपने प्रेम जाल में फसाकर उसकी हर शर्त मानते हुए उसके साथ शादी का वादा कर दिया और उसकी नाबालिक बेटी ने झूला में ही अपनी मां की हत्या करने का दोनों ने वादा(कमिट) कर दिया और वहा से गांव लौट वक्त थाना जशरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुर्जला गांव के पास दोनो ने गला दबाकर हत्या कर बाजरे के खेत में शव फेंक दिया और दोनों फरार हो गए।
अब आपको पूरा मामला अवगत कराते है कि 06 अक्टूबर 2024 को एक अज्ञात महिला का शव बाजरे के खेत में मिला था जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए अलका देवी पत्नी रमाकांत निवासी अल्लापुर थाना नयागांव के रूप में शिनाख्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एटा जेल भेज दिया है।
वही पुलिस ने जब मामले की परतें खोलते हुए पुलिस तफ्तीश में चौकाने वाले तथ्य सामने आए जिससे पुलिस भी चकरा गई और जिसमें एक मां ने ही अपनी बेटी को मारने की सुपारी दी थी पर बेटी को हत्या के प्लान का पता चला तो बेटी निकली बड़ी शातिर और उसने अपने से उम्र में तीन गुने बड़े 38 वर्षीय आरोपी सुपारी किलर सुभाष को अपने प्रेमजाल में फसाते हुए शादी का वादा कर दोनो ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बाजरे के खेत में फेंका और दोनो आरोपियों ने अपने फोन नदी में फेंककर फरार हो गए।
जनपद एटा में पुलिस ने बीते दिनों बाजरे के खेत में हुई महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है था बीते रविवार को मृत अवस्था में बाजरे के खेत में 42 वर्षीय मृतिका महिला अलका की हत्या कर शव फेंक दिया था, हत्या के दूसरे दिन महिला की पहचान अलका पत्नी रमाकांत के रूप में हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस महिला के पति की शिकायत पर जांच कर रही थी, वहीं अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतिका की बेटी और सुपारी किलर दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।