बदायूं में चारा लेने गंगा पार गए दंपत्ति के गंगा नदी में तैरते शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम
जिले के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव मोहन नगला मजरा औरंगाबाद के टप्पा जामुनी के रहने वाले दंपत्ति धर्म सिंह पुत्र होरी लाल और उनकी पत्नी शांति गंगा नदी पार कर सींक मूंज लेने रविवार को गईं थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी लापता हो गए। जब देररात तक घर वापस नही लौटे तो परिवार के लोगों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। रातभर परिजन दंपत्ति को तलाशते रहे लेकिन उनका कोई पता नही चला। सोमवार सुबह गंगा नदी के पानी में चार लेने गए पति पत्नी के शव पानी में तैरते देखे तो सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नी रविवार को गंगा नदी पार चारा लेने गए थे सोमवार को नदी में उनके शव मिलने की सूचना मिली है। दंपत्ति की गंगा नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे है। और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।