मथुरा की सांसद और विश्व प्रसिद्ध फिल्म कलाकार हेमा मालिनी में आज अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में नवरात्र के दौरान चौथे नवरात्र के मौके पर देवी मां दुर्गा बनकर महिषासुर वध का नाट्य प्रस्तुत किया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे वहीं नाट्य प्रस्तुत करने के लिए हेमा मालिनी ने अपने द्वारा ही बनवाए गए पांचजन्य प्रेक्षागृह चुना जहां मुंबई से आए कलाकारों की टीम के साथ हेमा मालिनी ने जहां पहले शिव विवाह,सती कथा और फिर राक्षस महिषासुर वध लिखा का नाटक मंचन किया जब हेमा मालिनी दुर्गा के रूप में मंच पर आई तो मानो जैसे साक्षात माता दुर्गा लोगों के सामने आई है जिसे देख बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया वहीं यहां मौजूद लोगों ने हेमा मालिनी की द्वारा किए गए नाटक की प्रशंसा की तो मंच से लोगों को संविधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भी हेमा मालिनी के द्वारा नवरात्र के दौरान किए गए नाटक की खूब तारीफ की और कहां की जब ये संसद के बोलना चाहती है तो के इन्हें पूरा समय देता हूं जबकि ये यहां की सांसद होने के साथ साथ विश्व की जानी मानी कलाकार भी है मगर ये ब्रज मथुरा वृंदावन की ओर यहां के लोगों के लिए योजनाओं तथा समस्याओं को लेकर ही बोलती है जिसमें चाहे बंदर तक की समस्या को लेकर संसद में रखा है और ये हमेशा यहां के लोगों के लिए योजनाओं पर ही बात करती है वहीं मुझे आज यहां आकर बड़ी खुशी हुई कि हेमा मालिनी अपनी कला के माध्यम से दुनिया भर में संस्कृति को पहुंचा रही है ।वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बोले कि ये धरती सांस्कृतिक और धार्मिक धरती है यहां जब भी लोग आते है उन्हें सच के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है ये धरती श्री कृष्ण की धरती है ।
हेमामालिनी का यह रूप देख हर कोई हैरान
Monday, October 07, 2024
0