दर्दनाक सड़क हादसे में दस की मौत ट्रक ने ट्रैक्टर को उड़ाया
मिर्जापुर में कछवां थाना क्षेत्र के मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को वाराणसी बीएचयू में भर्ती कराया गया है । ट्रैक्टर सवार भदोही में छत की ढलाई करने के बाद वाराणसी मिर्जामुराद अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया। जब तक घायलों को मदद मिलता 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कछवां पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में लगी है ।
बताया गया कि वाराणसी मिर्जामुराद के श्रमिक भदोही में छत की ढलाई का काम करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे । ट्रैक्टर पर कुल 13 लोग सवार थे। रात करीब 1 बजे हुए हादसे की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर किया गया। ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। 3 लोग घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर BHU वाराणसी भेजा गया।
ट्रैक्टर सवार सभी लोग भदोही से छत की ढलाई का काम करके अपने घर मिर्जामुराद वाराणसी जा रहे थे । थाना कछवां पुलिस मृतकों के शव कों कब्जें में लेकर मर्चरी भेजवाया गया। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति सामान्य बताया गया है ।
थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी किया कार्यवाही की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
मृतकों में वाराणसी मिर्जामुराद निवासी भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर, विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर, अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर, सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर, सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष बीरबलपुर, राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष, प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष, नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष शामिल है।
जबकि गंभीर रूप से घायल आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर, जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर एवं अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर को वाराणसी में भर्ती कराया गया है।