रिपोर्ट : विजय घृतकौशिक
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में अजय चौधरी बने अध्यक्ष
17 मतों से रमेश चंद्र यादव पहली बार चुने गए महामंत्री
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव हुआ संपन्न
संतकबीरनगर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें लगातार तीसरी बार अजय कुमार चौधरी अध्यक्ष और पहली बार रमेश चंद यादव मंत्री चुने गए। बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी और प्रेक्षक जिला मंत्री बस्ती शैलेंद्र राय की उपस्थिति में चुनाव हुआ। वोटिंग के दौरान सभी फार्मासिस्टों ने क्रमवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अजय कुमार चौधरी को 38 मत और रितेश्वर श्रीवास्तव को 13 मत मिले। इस तरह से अजय कुमार चौधरी 25 मतों से चुनाव जीत गए। मंत्री पद पर रमेश चंद यादव को 35 मत, जबकि नित्यानंद यादव को 18 मत मिले। रमेश चंद यादव 17 मतों से चुनाव जीते। इसी तरह से अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रमेश चंद चौधरी, उपाध्यक्ष के पद अखिलेश कुमार चौधरी, संगठन मंत्री के पद पर सत्य प्रकाश ठकुराई, संयुक्त मंत्री के पद पर ओम प्रकाश मौर्य, कोषाध्यक्ष रामनाथ भारती और संप्रेक्षक के पद पर लाल बहादुर यादव चुने गए। विजेता सभी पदाधिकारियों को लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। बाकी पदों पर निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।