मस्ज़िद में घुसकर मौलाना को मारी गोली, हालत गंभीर, हमलावर तमंचा छोड़ हुआ फरार
मेरठ में मस्ज़िद में घुसकर मौलाना नईम को गोली मार दी गई । वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब मौलाना बच्चों को ऑनलाइन क्लास में पढ़ा रहे थे ।हमलावर मस्जिद में घुसा मौलाना से बात की और फिर गोली मार दी । वारदात के बाद हमलावर तमंचा फेंककर भाग गया । गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी पहुँच गए । आननफानन में मौलाना को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना लिसाड़ीगेट थाना इलाके के शहजाद कालोनी की है । आज सुबह मौलाना बच्चों को ऑनलाइन उर्दू पढा रहे थे । इस दौरान हमलावर वहां पहुंचा थोड़ी देर बाद मौका देखकर अंदर घुसा और उसके बाद उसने मौलाना से कुछ बात की और गोली मारकर फरार हो गया । गोली मौलाना के कान के पास फंस गई । गली की आवाज सुनने के बाद लोग भीतर पहुंचे तो देखा कि मौलाना खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे । लोगो ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची ।
हमलावर की पहचान सरताज के रूप में की गई है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तमंचा बरामद कर लिया गया है और जल्दी हमलावर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । आरोपी हमलावर जिस इलाके में मस्जिद है वहीं का रहने वाला है ।
बताया जा रहा है कि आज सुबह नमाज पढ़ने के दौरान आरोपी हमलावर सरताज की किसी दूसरे नमाजी से कहासुनी हो गई थी ,इस दौरान मौलाना ने सरताज को डांट दिया था । ऐसा माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर सरताज ने मौलाना पर जानलेवा हमला किया है ।हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगा दी गई हैं ।