बैंक मैनेजर को धमकी देकर 40 लाख रुपये ले उड़ा युवक
शामली के धिमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में एक बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में 40 लख रुपए लूट लिए। पहले बदमाश बैंक कर्मियों को कर्ज होने के लिए बिल दिखाता रहा, बाद में उसने धमकाकर बैंक मैनेजर से 40 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और उसने सभी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करते हैं।दरअसल एक्सिस बैंक शामली में करीब 2:00 बजे एक व्यक्ति आय तथा बैंक कर्मियों मैनेजर से अपने ऊपर भारी कर्ज की बात कह कर पैसे देने की मांग करने लगा।बैंक कर्मियों ने उसकी मांग को अनसुना कर दिया।बताते हैं कि कुछ देर बाद उसने बैंक मैनेजर नमन जैन से कहा कि वह कर्ज होने की वजह से डिप्रेशन में है, वह यहां बैंक में अपनी जान दे भी सकता है और किसी की ले भी सकता है। बैंक मैनेजर में कैशियर को बुलाया और 40 लाख रुपए उसके हाथ में थमा दिया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जनपद के एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।