मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने महाकुंभ -2025 के संबंध में आयोजित की प्रेस वार्ता, जारी किया टोल फ्री नंबर , यह नंबर 24 घंटे सातों दिन करेगा काम।
मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में महाकुंभ -2025 की तैयारियों एवं कार्य प्रगति से अवगत करने के लिए प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाकुंभ -2025 के लिए रेलवे की तैयारियों, योजना, निर्माणाधीन कार्य, जारी कार्यों के पूर्ण होने की समयावधि एवं यात्रियों के परिवहन हेतु रेलवे की व्यवस्थाओं से अवगत कराया ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि कुंभ 2019 में रेलवे ने 694 गाड़ी चलाई थी जबकि इस बार 1225 गाड़ी चलाने की योजना तैयार की गई है और आवश्यकता पड़ने पर 1600 गाड़ियों तक बढ़ाया जा सकता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि महाकुंभ -2025 में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं को सेवाएं उपलब्ध कराएंगे जिसमे उत्तर मध्य रेलवे तीनों रेलवे के बीच समन्वय करेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे की महाकुंभ से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला कर रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं और योजनाओं से यात्रियों और श्रद्धालुओं को अवगत कराने का शुभारंभ इस प्रेस वार्ता के माध्यम से किया जा रहा है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रचार माध्यमों से यात्रियों को आंतरिक मूवमेंट सहित अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।
इस प्रेस वार्ता में महाकुंभ मेल-2025 में यात्रियों की सुविधा के लिए टॉल फ्री नंबर - 1800 4199 139 जारी किया । इस टॉल फ्री नंबर के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारियाँ कॉल सेंटर महाकुंभ मेला-2025 में यात्रियों को "बहुभाषी घोषणा प्रणाली" की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी । बहुभाषी घोषणा प्रणाली के माध्यम से महाकुंभ के दौरान भारतवर्ष कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं को यात्रा संबन्धित सूचनाएं/जानकारियाँ रेलवे स्टेशनों पर तथा मेला क्षेत्र में विभिन्न भाषाओं में उद्घोषित की जाएगी ।