पूर्व ब्लाक प्रमुख पर नकाब पोश बदमाशों ने मारी गोली पेट में लगी गोली हालत नाजुक
चालक के साथ घर के लिए जा रहे थे चलती गाड़ी पर घटना को दिया अंजाम
प्रयागराज। उतराव क्षेत्र की फरीदपुर बलीपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर घर जा रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए।दुघरा महरूपुर थाना उतराव निवासी राधे श्याम पटेल पुत्र सोहन लाल उम्र 65 वर्ष जो 2004 में सैदाबाद ब्लॉक के प्रमुख थे। अपने चालक अनिल कुमार पुत्र जगन्नाथ कनेहठी थाना बहरिया के साथ अपनी मोटरसाइकिल से फूलपुर मंडी गए थे। मोटरसाइकिल चालक अनिल कुमार चला रहा था जैसे ही फरीदपुर बलीपुर नेशनल हाईवे के पास पहुंचे ही थी कि पीछे से स्प्लेंडर बाइक से नकाबपोश दो बदमाश आए चलती गाड़ी पर ही पूर्व ब्लाक प्रमुख को पेट में गोली मार दिआ । गोली मार कर बदमाश हंडिया की तरफ फरार हो गये। वहीं चालक अनिल कुमार फौरन प्रमुख के घर परिजनों को सूचना दी। आनंन-फानन में परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टर हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पूर्व ब्लाक प्रमुख का इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही।वहीं थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी नेशनल हाईवे के बगल कई जगह सीसीटीवी कैमरे को खागाले।थाना अध्यक्ष ने बताया की घायल प्रमुख द्वारा बताए गए लोगो की तलाश जारी है।खबर लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।