बारावफात के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा: पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
प्रतापगढ़ से खबर है जहा बारावफात के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा, लहराया गया लगाए गए।आपको बता दें जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई।नारे,झंडा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और वीडियो की पुस्टि कर जाँच शुरू कर दिया बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले में ,7 नामजद और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया।झंडा लहराने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया,मामला संग्रामगढ़ थाना के अवसानगंज बाजार का है जहा कल दोपहर बारावफात जुलूस निकल रहा था,इस दौरान आरोप है की अलकैफ, नासिर , आलिम, सानू, अहनूल समेत 7 फिलिस्तीन के नारे लगाते हुए उनके झंडे फहराए है,पुलिस झंडा फहराने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है,