जुलूस में शामिल होने जा रहे बाइक सवार जानवर से टकरा कर गिरे हुआ जबरदस्त विस्फोट, एक की दर्दनाक मौत दूसरा घायल:आखिर क्या था वो विस्फोटक पदार्थ
बारवाफात के जुलूस में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवक किसी जानवर से टकरा कर गिरे जिसके बाद मौके पर हुआ बड़ा ब्लास्ट एक युवक गुड्डू की मौत पर मौत दूसरा साथी घायल । गनीमत ये है के ये घटना बारावफात के जुलूस में नही हुई वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था ।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के डिहवा गांव के पास एक बाइक सवार कुत्ते से टकरा गया इसके बाद ब्लास्ट हो गया इस घटना में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया यह घटना उस वक्त हुई जब इस इलाके के लोग 12 वफात का जुलूस लेकर जा रहे थे मृतक युवक गुड्डू भी अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से जा रहा था तभी बाइक किसी जानवर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे मौके पर विस्फोटक हो गया माना जा रहा है के इनके पास कोई तेज विस्फोटक का गोला था जिससे बिलास्ट हुआ और गुड्डू की मौके पर मौत हो गई, और इसका दूसरा साथी जोकि मृतक का रिश्ते में भाई लगता था उसके हाथ में चोट आई है जिसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है
घटना थाना दरगाह क्षेत्र के डिहवा के सिंगल धर्म कांटे के पास हुई है , ये दोनो रहने वाले कोतवाली देहात क्षेत्र के है बहादुर चक्र के है अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है के आखिर इतना तेज और शक्ति शाली विस्फोट कैसे और किस चीज से हुआ के मौके पर ही एक युवक की जान चली गई क्यूं की आज मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन है और और झाकियां निकली जाती है और खुशियां मनाई जाती है । घायल युवक ए मेडिकल कालेज में इलाज कराते हुए जिसके हाथ फटा हुआ हैं।