डिजिटल तांत्रिक ने व्यापारी को बनाया बंधक: लूट लिया 65 लाख रूपये
लखनऊ।अपने तरह-तरह की लूट तो जरूर सुनी होगी लेकिन अब जिस तरह की लूट आपको हम बताने जा रहे हैं निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा। लखनऊ में अब डिजिटल तांत्रिक ने काले जादू का डर दिखा शेयर कारोबारी से 65 लाख हड़प लिया। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है लेकिन डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं के बीच डिजिटल तांत्रिक भी कूद पड़े हैं
ऐसे ही एक व्यापारी को डिजिटल तांत्रिक ने लूट लिया।आपको बता दें कि एक व्यापारी ने व्यापार में हो रहे नुकसान का सामाधान तलाशने के लिए डिजिटल तांत्रिक से संपर्क किया था।
परेशानी से उबारने के लिए बताए गए उपायों को पूरा करने के लिए समय-समय पर रुपये जमा किए
65 लाख रुपये ठग ने विपत्ति मिटाने के बदले जमा कराए इसके बाद भी रुपयों की मांग करता रहा परेशान होकर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।