प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को पीट कर मार डाला, दो साल की प्रेम कहानी का अंत, छ महीने पहले परिजनो में हुआ था विवाद
कानपुर के घाटमपुर में 2 साल से चल रही प्रेम कहानी का अंत हो गया। लगभग 6 माह पहले लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी, इसके बाद उन्होंने लड़के के घर जाकर जिसकी शिकायत की तो दोनों के बीच का सुनी और विवाद हुआ था। इसके बावजूद दोनों अपने अपने घर वालों से छिपकर मिलते रहे। बीती देर रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर पहुंचा था। जहां पर परिजनों ने उसे देख लिया और जमकर पीटा, जिससे प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमिका की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पीट-पीट कर मार डाला
कानपुर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मूसेपुर गांव पर पहुंचे। यहां पर हमारी मुलाकात युवक के पिता राजेंद्र प्रसाद से हुई। वह घर के बरामदे पर पड़े हुए ताखत पर बैठे हुए थे, उन्होंने हमें बताया कि उनका बेटा राहुल शर्मा बीती रात घर पर सो रहा था। इस दौरान वह पड़ोस में रहने वाले लड़की के घर पर कैसे पहुंचा नहीं पता चल पाया। हालांकि देर रात लड़की रोते हुए उनके घर पर आई थी। उसने उन्हें बताया था, कि उसके परिजन उनके बेटे राहुल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। उसने उनके बेटे को बचाने की गुहार लगाई थी, बेटे की पिटाई की बात सुनकर पिता मां गोमती व बेटी पूजा भाग कर पड़ोस में पहुंची तो यहां पर लड़की के परिजनों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। हालांकि शोर मचाने पर लड़की के परिजनों ने दरवाजा खोला जब वह लोग अंदर गए तो उनका बेटा बेसुध हालत में कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जब वह अपने बेटे को लेकर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे तो लड़की के घरवालों और उनके बीच कहा सुनी के बाद विवाद हो गया। इस दौरान उनकी बेटी पूजा ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में एम्बुलेंस से घाटमपुर सीएससी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घाटमपुर थाने में पुलिस ने बहन की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था हालांकि पुलिस ने इस मुकदमे में गैर इरादतन हत्या धारा बढ़ाते हुए प्रेमिका की मां और दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।
बहन बोली - 2 घंटे तक फर्श पर पड़े तड़पता रहा भाई
मृतक राहुल शर्मा की बहन पूजा शर्मा ने हमें बताया कि जब वह पहुंची थी। उसका भाई बदहवास हालत में घर के अंदर कमरे में पड़ा हुआ था। कमरे में खून हर तरफ बिखरा हुआ था, इसके बाद जब लड़की के परिजन युवक को अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे थे। तो उसने पुलिस को सूचना दी थी, उसे क्या पता था कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहेगा। वह रो रोकर यह कहती रही अब रक्षाबंधन में किसे राखी बंधेगी। मृतक राहुल तीनों बहनों के बीच इकलौता भाई था। इकलौते बेटे की मौत के बाद से परिजन गमगीन है। अब उन्हें पुलिस और न्यायपालिका पर भरोसा है।
मां बोली - एक बार बता देते तो हम अपने बेटे को कहीं बाहर भेज देते
मृतक राहुल की मां गोमती देवी ने बताया कि अगर लड़की के परिजन उन्हें यह बता देते तो वह अपने बेटे को कहीं बाहर भेज देती। कम से कम वह आज जीवित तो होता वह रो-रो कर यह कहने लगी, की सब मेरे तो घर का चिराग बुझ गया। मेरे घर पर रख दिया जलाने वाला कोई नहीं बचा उनका रो रो कर यह कहना था, कि उनके बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया। हालांकि उन्होंने
2 साल से दोनो के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर हमे बताया कि दोनों के बीच लगभग 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों अलग-अलग जाति के होने के चलते एक दूसरे से कम मिल पाए थे हालांकि 6 महीने पहले परिजनों को पता चला था इसके बाद से दोनों के बीच दूरियां हो गई थी लेकिन दोनों के बीच अपनापन और प्यार लगातार बरकरार रहा दोनों घर वालों से छुप छुपकर मिलते रहे। बीती देर रात लड़की के परिजन बाहर गए हुए थे इस दौरान लड़की ने लड़के को फोन कर अपने घर बुला लिया तभी पीछे से परिजन आ गए। और लड़के को कमरे में बंद कर जमकर पीटा जिससे युवक की मौत हो गई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अलग-अलग जाति होने से एक नहीं हो सके प्रेमी प्रेमिका
युवक पड़ोस में रहने वाला विश्वकर्मा जाति का था वही युवती कोरी जाति की थी, दोनों अलग-अलग जाति के होने के चलते एक नहीं हो पाए।और समाज के चलते परिजनों ने उन्हें एक नहीं होने दिया। हालांकि जाती दोनों के प्रेम में बाधा थी, दोनों का मिलना घर वालों को नहीं गवारा था, हालांकि बेटे के मौत के बाद परिजन न्यायपालिका पर भरोसा कर रहे हैं।उनका कहना है, कि जैसे उनके बेटे को तड़पा कर मर गया है वैसे उन्हें सजा मिले।
लड़की के घर पर मिला ताला, दोनो के घर की दूरी पांच सौ मीटर
पुलिस ने प्रेमिका की मां और दो भाइयों को जेल भेज दिया इसके बाद से प्रेमिका परिजनों के साथ फरार है। पुलिस सिटी में लगातार दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है। जिसके चलते लड़की के घर पर ताला लगा हुआ है। हालांकि युवक और युवती दोनों के घरों की दूरी महज 500 मीटर है। दोनों घर के बाहर बैठकर एक दूसरे को देख लेते थे। दोनों की फोन पर कभी-कबाड़ी बात हो पाती थी।