कोचिंग पढ़ने गई छात्रा की निर्मम हत्या
यूपी के फतेहपुर जिले में घर से कोचिंग के लिए निकली कक्षा 10 की छात्रा अचानक गायब हो गई,परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके बाद आज सुबह लड़की का हत्यायुल्त शव गांव के बाहर जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी के मुताबिक प्रथमदृष्टया हत्या का लग रहा टीम गठित कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली के जहानपुर की रहने वाली मां नफीसा की 13 वर्षीय अक्सरा जो की शनिवार की शाम घर से कोचिंग के लिए निकली थी जो कोचिंग पढ़ने के बाद काफी देर तक घर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया लेकिन अक्सरा नहीं मिली जिसके बाद पीड़ित मां ने थाने पहुंचकर बेटी के गुमशुदगी होने की शिकायत पुलिस को दी वहीं पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई लेकिन रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के जाफराबाद बाईपास के जंगल में किशोरी की हत्यायुक्त लाश मिली जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों के बीच चर्चा रही की पहले लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है फिर उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वा फॉरेंसिक टीम परिजनों से बातचीत कर हर पहलू की जांच में जुट गई है।
बाइट-विजय शंकर मिश्र (अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर)