अगर भेड़िया पकड़ में नहीं आया तो उसे शूट कर दो, सी एम योगी पहुँचे बहराइच पीड़ितों से किया भेंट
प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले में भेड़िए से प्रभावित महसी तहसील के चुरामणि ग्राम पहुंचे इस दौरान उन्होंने भेड़िए के हमले में मारे गए व घायल परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि नदी से सटे हुए पूरे क्षेत्र में लगभग पिछले दो माह से भेड़िए के आतंक के कारण कुछ जनहानि हुई कुछ बच्चों को भेड़िए ने घायल भी किया है । हमने एक अभियान चलाने का निर्देश दिया था । आठ जनहानि हुई है जो 20 से 25 किलोमीटर में हुई है । पांच भेड़ियों को पकड़ा गया है एक अभी शेष है । उन्होंने कहा की इस सीजन में ये देखा गया है । की पानी भरने के कारण ये लोग बस्ती में आ जाते हैं । और शिकार करतें हैं । इस बार भी सरयू नदी में जुलाई माह में ही पानी अधिक आ गया था । इस वजह से पहली घटना भी 27 जुलाई को और अंतिम जनहानि एक सितंबर को हुई थी । उसके बाद 3 सितंबर को दो बच्चों को घायल किया था उसके बाद कोई घटना नहीं हुई । वन विभाग की 165 टीम भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाया गया है । अगर वो पकड़ में नही आया तो उसे शूट किया जाएगा । आज मैं खुद पीड़ितो से मिलने आया हूं । कोई भी जनहानि होती है तो हम पीड़ित परिवार को पांच लाख की सहायता दी गई है । घायलों को एंटी रेबीज इंजेक्शन भी दे दिया गया है । केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की और से 56 लाख आवास दिए गए है। भेड़िए ने वही पर हमला किया है । जहां पर लोग बाहर सो रहे थे । या जिनके घर में दरवाजे नहीं थे हमने ये भी आदेश दिया है की जिनके पास आवास या सौचालय नही है उनके लिए अभियान चलाकर उन्हें लाभ दिया जाए । टीम जब तक इस खतरे को समाप्त नहीं कर देती तब तक ये टीम यही तैनात रहेगी आज हमने वन विभाग व स्थानीय टीम से मिलकर क्या कार्यवाही की जा रही है इसकी भी जानकारी प्राप्त की है ।