विवाहिता को दहेज के घर से भगाया बेटी पैदा होने पर फोन पर दिया तीन तलाक
यूपी गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है। पहले पति ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला। उसके बाद विवाहिता को लड़की पैदा हुई जिससे नाराज पति ने महिला को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया है। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा कर वैधानिक कार्यवाही का दावा कर रही है।
जिले में नवाबगंज कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी मंतासा ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनका निकाह वजीरगंज थाना के काशीपुर महराजगंज निवासी सिराज के साथ नवंबर 2022 में हुआ था। मायके वालों ने दहेज देकर विदा किया। उसके बावजूद अब ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कुछ दिन के बाद पति सिराज ने उसे अपने घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक तुम दहेज लेकर नहीं आओगी तब तक हम तुम्हें अपने घर में नहीं घुसने देंगे। वह मायके में आकर रहने लगी। मायके में महिला ने बेटी को जन्म दिया। लड़की पैदा होने की जानकारी होने पर नाराज पति गए। तीन जुलाई को पति ने उसके मोबाइल पर फोन करके उसे गाली दी और तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया। पीड़िता का कहना है कि रिकार्डिंग उसके मोबाइल फोन में मौजूद है। पीड़ित महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।वही अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया की नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से दहेज मांगने का मामला प्रकाश में आया है और दहेज न मिलने पर महिला को तीन तलाक दे दिया गया है पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पैदा नहीं करवाई में जुट गई है।