रिपोर्ट -परमानंद पाण्डेय
फूफा ने किया रिश्ते को शर्मसार
यूपी के फतेहपुर जिले में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां सगे फूफा ने एक युवतीं से रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। वहीं घटना को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के परिजन 15 जून को खेत में काम करने गए थे। इस बीच खखरेरू थाना क्षेत्र का एक गांव का रहने वाला उसका सगा फूफा गांव स्थित युवती के घर पहुंचा। इस दौरान वह घर में अकेली थी। यह देख फूफा की नियत खराब हो गई और घर के अंदर दाखिल होते ही दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि इसके बाद मुंह दबाकर युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं किसी से घटना की शिकायत करने और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। खेतों से घर लौटे परिजन जब लड़की को गुमसुम देखा तो कारण पूछा, लेकिन डरी सहमी युवती ने कुछ नहीं बताया। बताया जा रहा है कि इस बीच लड़की गर्भवती हो गई। इसके बाद विगत 12 जुलाई को परिजनों ने लड़की की शादी हथगाम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से कर दी। जिसके बाद 22 अगस्त को उसका आरोपी फूफा उसके ससुराल पहुंचा और युवती को अबॉर्शन की दवा दी। आरोपी के बैग में पति ने दवा को देख लिया। इसके बाद से युवती और उसके पति ने आरोपी से जान माल की आशंका जताते हुए इस घटना की शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस ने आरोपी फूफा सुरेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी फूफा को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया की थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक युवती जो शादीशुदा है उसके रिश्ते के फूफा द्वारा उसके साथ गलत कार्य किया गया जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसके ससुराल वालों को जानकारी हुई तब उनके द्वारा इस संबंध में उसके मायके वालों को सूचित किया गया पीड़िता के तहरीर पर थाना सुल्तानपुर घोष में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जारहा है आरोपी फूफा को हिरासत में ले लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जारही है।