घर में घुस गया लकड़बग्घा, भेड़िया समझ कर ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर चारों तरफ से घेरा
मिर्जापुर : घर में लकड़बग्घा घुसने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप,भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने पूरे घर को लाठी डंडे से घेरा,कई घंटों से ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर कर रहे निगरानी,ग्रामीण लकड़बग्घा को पड़कर वन विभाग टीम को ले जाने का कर रहे मांग,ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंचकर लकड़बग्घा को पकड़ने का कर रही प्रयास,वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक लकड़बग्घा नहीं होता हैं हिंसा करने वाला जानवर,संतनगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव का मामला।
मिर्जापुर जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव में एक लकड़बग्घा जंगल से निकलकर गांव में पहुंच गया तो गांव वालों ने शोर मचाना शुरू किया तो लकड़बग्घा ग्रामीणों से बचने के लिए एक कच्चे मकान में घुस गया.इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे मकान को लाठी डंडे से लैस होकर भेड़िया समझकर घेर लिया ताकि जानवर बाहर न जाने पाए. कई घंटों से पूरे मकान को लाठी डंडों से चारों तरफ से ग्रामीण घेर रखा है इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को दिया वन विभाग टीम मौके पहुंचकर लकड़बग्घा होने की बात करते हुए पकड़ने का प्रयास कर रही है।
डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि यह लकड़बग्घा जानवर है ,भेड़िया नहीं है. जंगल से गांव में आया होगा मुख्यालय से पिंजरा भेजा गया है जल्द ही इसे पड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा