खजाना लूटने पहुंचे थे चोर, दांव पड़ गया उल्टा : ग्रामीणों ने कर दिया बड़ा खेल
प्रतापगढ़ से खबर है जहा खजाना लूटने के इरादे से आधी रात गांव में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया, खुद को घिरता देख चोर ग्रामीणों पर तमंचे से फायरिंग करते हुए भाग निकले, चोरों के हमले में गोली लगने से दो ग्रामीण घायल हो गए,एक ग्रामीण को नजदीक आता देख चोरों ने तमंचे के बट से मार कर लहूलुहान कर दिया, घायलों को गंभीर हालत में प्रयागराज में भर्ती कराया गया है,पुलिस ने ग्रामीणों के बयान के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,ताजा मामला लालगंज कोतवाली के पंडित का पुरवा खैरा पूरे छेमी में शनिवार की रात करीब 11 बजे गांव में तीन चोर घुस आए, चोरों के गांव में घुसने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को सूचना कर सभी को घेर लिया,ग्रामीणों से खुद को घिरता देख चोरों ने ग्रामीणों पर तमंचे से गोली चला दी,गोली लगने से गांव के उमेश पटेल (38) व रामदीन प्रजापति (60) घायल हो गए,चोरों ने सुरेश पटेल (40) को नजदीक आता देख तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया, इसके बाद फायरिंग करते हुए सभी चोर ग्रामीणों की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गए,वही बताया है जा रहा गांव के राम अवतार के घर गढ़ा खजाना होने की चर्चा गांव में थी,जिसके लूटने के लिए तीन चोर पहुंचे थे,लेकिन चोरों की आने की भनक लगते ही ग्रामीणों ने घेर लिया,सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय मौके पर पहुंचे जहा उन्होंने मामले की जांच पड़ताल किया है,गांव के वृंदावन मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर जांच में जुटी है,