साइकिल पर स्टंट का जुनून, रात होते ही निकल पड़ते सड़कों पर
कहते हैं कि अगर किसी पर कोई काम करने का जूनून सवार हो जाये तो वह फायदा नुकसान की चिंता छोड़ उसी में जुट जाता है। ऐसा ही कुछ जुनून झाँसी के दो युवाओं पर चढ़ गया और वह रात होते ही अपने शौक के लिए झाँसी की सड़कों पर निकल पड़ते हैं। इन युवाओं का जुनून है साइकिल पर स्टंटबाजी। इस दौरान न तो इन्हें सामने से आती -जाती गाड़ियों से डर लगता है और क़ानून का खौफ। यह युवा स्टंट के जरिये अपना और झाँसी का नाम रोशन करना चाहते हैं। दोनों युवाओं में एक पेशे से मैकेनिक तो दूसरा खाने-पीने की दुकान पर काम करता है।
सीपरी बाजार झाँसी के नंदनपुरा में रहने वाले वीरू और लकी बताते हैं कि वह राइडिंग के जरिये देश में झाँसी का नाम रोशन करना चाहते हैं। इस काम में जोखिम है, कई बार वह गिरकर चोटिल हो चुके हैं, घर वाले भी मना करते हैं, लेकिन दिल नहीं मानता। क्योकि दिल में कुछ क़र गुजरने, शोहरत और दौलत कमाने की चाहत है। इसी चाहत को पूरा करने के लिए वह दोनों दोस्त अपना काम पूरा क़र रात 9 से 11 बजे तक साइकिल पर स्टंट करते हैं।
हालांकि जिस तरह से एक पहिये पर यह दोनों साइकिल चलाते हैं, उसमें गिरने और गंभीर चोट लगने का खतरा काफ़ी ज्यादा है।