कई मांगो को लेकर दिव्यांगों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन।
बिजनौर में आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले सैकड़ो दिव्यांग गन्ना समिति पर इकट्ठा हुए, और जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी कर कई मांगों को लेकर दिव्यांग धरने पर बैठ गए। दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा ।
दरअसल आज सैकड़ो दिव्यांग राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले एम आर पाशा के नेतृत्व में गन्ना समिति पर इकट्ठा हुए और वँहा से सभी दिव्यांग जोरदार नारेबाज़ी और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलक्ट्रेट पहुंच कर दिव्यांगों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए। कई मांगों को लेकर दिव्यांगों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को सोपा।
इस दौरान राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों की संख्या दो करोड़ है और पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ है। और जिला बिजनौर में दिव्यांगजन संख्या 40000 से अधिक है। लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसलिए दिव्यांगजन अपनी समस्त मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। तथा वहीं धरने पर बैठ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा का कहना है कि। हर सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर दिव्यांग बोर्ड लगता है वहां पर पांच सात व्यक्ति गिरोह बनाकर कर्मचारियों से मिले हुए है। और यहां जमकर दिव्यांगजनों से दलाली करते है।
इस दलाली को रूकवाये जाने की मांग की । सभी दिव्यांग जनों को सरकारी विभागों में सम्मान दिया जाए, विकास भवन में तीसरी मंजिल में स्थित डूडा विभाग को नीचे शिफ्ट किए जाने सहित कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।