Type Here to Get Search Results !

जंगल से निकले हिरण पर कुत्तों ने किया हमला , एस एस बी जवानों ने बचाई हिरण की जान

जंगल से निकले हिरण पर कुत्तों ने किया हमला , एस एस बी जवानों ने बचाई हिरण की जान 

बहराइच... जिले के भारत सीमा से लगे अब्दुल्ला गंज जंगल से निकले एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया । थोड़ी दूर पर स्थित एस एस बी चेकपोस्ट तैनात जवानों ने कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई । सूचना पर पहुंचे वन कर्मी घायल हिरण को रेंज कार्यालय लेकर आए जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है ।

अब्दुल्लागंज जंगल से निकले एक हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया । आवाज सुनकर थोड़ी दूर पर स्थित मुंशी पुरवा चौकी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कुत्तों को खदेड़ कर हिरण की जान बचाई । जवानों ने इसकी सूचना वन रेंज अधिकारी पंकज साहू को दी । जानकारी पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे । घायल हिरण को इलाज के रेंज कार्यालय लाया गया । जहां पर चिकित्सकों की और से उसका इलाज किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad