रेलवे ट्रेक पर फोर्स एलर्ट है, जनता भी रहे सावधान
पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर एक के बाद एक जगह अवरोध लगाए जाने की घटनाएं खबरों की सुर्खियां बनी साथ ही मीडिया में रेल जिहाद की खबरें आने से सुरक्षा एजेंसियां खासकर रेलवे सुरक्षा में जुटी आरपीएफ वा जीआरपीएफ एलर्ट मोड में आ चुके हैं।
रामपुर में सीआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक की ओर से सन 2008 व 2009 की मध्य रात्रि में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता रहा है इसीलिए रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बारीकी से छानबीन की। फोर्स के लोग रेलवे ट्रैक पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों को तलाश रहे थे। वही आसपास के क्षेत्र पर पैनी निगाह रखते हुए फोर्स के जवान कांबिंग करने निकल पड़े। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की इस कार्रवाई का मकसद न केवल रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को जांचना था बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भरोसा पैदा करना था और क्षेत्रवासियों को जागरुक भी करना था कि वह किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि देखें तो बिल्कुल न झिझकें और तुरंत रेलवे सुरक्षा बलों को सूचित करें।
इस विषय पर जीआरपी इंचार्ज रामपुर मुकेश कुमार ने बताया,, श्रीमान अपर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे मुरादाबाद के कुशल नेतृत्व में टीमों का गठन हुआ है आरपीएफ और जीआरपीएफ और सिविल पुलिस द्वारा अपराध जो बढ़ रहे है पटरियों पर, पत्थर बाजी का या ट्रैक अवरोध करने का तो उन लोगों को जागरूक किया गया है और कांबिंग की जा रही है, पेट्रोलिंग की जा रही है और पटरी के जो आसपास के सभी गांव हैं उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है उनका व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया है जो भी घटना हुई है या होगी तो उस ग्रुप में डालने के लिए कहा गया है सभी को जागरूक किया गया है और सभी लोगों को हम अनाउंस गांव गांव जाकर कर रहे हैं बच्चों को या आसपास जो ग्राउंड होते हैं बच्चे क्रिकेट खेलते हैं या जानवर चराते रहते हैं उनका ध्यान रखें की कोई पत्थर बाजी की घटना ना करें ट्रेनों पर तो इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा जो आदेश निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन में हम लोग यह पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर की रामपुर में एक हादसा हो चुका है रेलवे ट्रैक पर खंबा रखा गया था क्या उसके बाद से टीम अलर्ट है? इस पर जीआरपी इंचार्ज ने बताया,, जो खंबा रखा गया था उसको सकुशल हमने क्लियर कर दिया है और वह लोग जेल चले गए हैं जिन लोगों ने खंबा रखा था वह नशे की हालत में खंबा रख दिया था अपने शौक के लिए, नशे के आदि, जुआ वगैरा खेलते थे इस चक्कर में उन्होंने खंबा रख दिया था फिलहाल में जेल में है।
यह पूछे जाने पर की क्या इस तरह से डेली पेट्रोलिंग हो रही है ट्रैक की? इस पर जीआरपी इंचार्ज ने बताया,, यह रोज पेट्रोलिंग हो रही है और रोज हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं दिन में भी और रात में भी।
यह पूछे जाने पर कि ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं क्या अभी तक कुछ मिला है? इस पर जीआरपी इंचार्ज ने बताया,, फिलहाल अच्छा रिस्पांस लोगों का आ रहा है ट्रैक पर कोई ऐसी गतिविधि अभी नजर नहीं आ रही है 7 से 8 दिन से हमने गश्त बड़ाई है हम लोगो ने तो सब क्लियर है तो कोई ऐसी परेशानी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।