डायरिया के चलते एक ही परिवार तीन बच्चो मौत परिवार के 6 लोग एडमिट
यूपी के गोंडा जिले में इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में विशुनपुर संगम गांव में डायरिया की चपेट में आकर 3 बच्चों की मौत और परिवार के 6 सदस्य हॉस्पिटल में भर्ती जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा एलर्ट है और गांव में फागिंग, साफ सफाई, दवा का छिड़काव और दवा वितरण कराया जा रहा है। एक ही कुनबे के 3 बच्चों की मौत से परिजनों में मातम है तो वहीं बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते चले कि जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर संगम गांव के मधईजोत मजरे मे डायरिया की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं बताया यह भी रहा है की यह फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है क्यूंकि 3 दिन पहले इस परिवार में जन्मदिन का कार्यक्रम था और सभी ने खराब केक खाया था। इस परिवार के 6 अन्य लोगो का स्थानीय सीएचसी इटियाथोक मे इलाज कराया जा रहा है। वहीं तमाम सफाई कर्मचारियो को गाँव मे लगाकर साफ सफाई व एंटी लारवा का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि डायरिया से एक 25 दिन की बच्ची और उसकी बड़ी बहन पल्लवी तिवारी पुत्री मनीष तिवारी उम्र 8 वर्ष ही मौत हुई है वहीं तीसरा बच्चा गुल्लू तिवारी पुत्र प्रिंस तिवारी जिसकी उम्र 2 वर्ष उसकी मौत हो गई है। परिवार के 6 लोग सीएचसी पर एडमिट है। जानकारी मिली है कि परिवार में बर्थडे पार्टी उस दिन लोगो खाना खाया उसके बाद तबियत बिगड़ी है। जिसके बाद तीन बच्चे मौत हो गई है 6 लोग सीएचसी में भर्ती है इलाज चल रहा है।गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है।
वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया की इटियाथोक के विशुनपुर संगम गांव में डायरिया के चलते तीन बच्चो मौत हुई और परिवार 6 लोग सीएचसी पर एडमिट है। सूचना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प कर रही है जो बच्चे डायरिया से ग्रसित है इलाज के लिए उनको सीएचसी इटियाथोक भेजा गया है साथ ही गांव में फागिंग और दवा वितरण के लिए जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर महकमा एलर्ट है। जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।