विजिलेंस की टीम ने चकबंदी अधिकारी को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राजस्व विभाग विभाग में मचा हड़कंप
देवबंद में मेरठ की विजिलेंस टीम ने चकबंदी CO को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया...विजिलेंस टीम की एसपी इंदू सिद्धार्थ का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक जमीन को अपने नाम करने के लिए का चकबंदी C O धर्मदेव ने उनके नाम करने के लिए पहले डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ली थी और आज भी 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसको लेकर पीड़ित ने मेरठ विजीलेंस टीम से संपर्क किया तो सुबह से ही टीम ने देवबन्द में डेरा डाला और चकबंदी CO को रंगे हाथों 50 हजार रुपए की रिश्वत से साथ गिरफ्तार किया.।आरोपी चकबंदी CO को लेकर विजिलेंस की टीम देवबंद थाना पहुंची और वहां पर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।